अंतर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश 48 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


भभुआ, कैमूर ।। कैमूर जिला अंतर्गत अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश 48 स्मार्टफोन मोबाईल के साथ एक महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना अंतर्गत विगत 23 जून को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खारीगांवा मुख्य मार्ग के पास एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से नए सील से लैस स्मार्टफोन मोबाईल बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चैनपुर थानाध्यक्ष सहित सशस्त्रबल की एक टीम गठित की गई। जिसके उपरांत चैनपुर थानांतर्गत खारीगावां मोड़ के समीप विक्री कर रहे मोबाईल तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

अनुसंधान के क्रम में बयान के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पूछ-ताछ के दौरान पता चला कि इन लोगों का एक बड़ा गिरोह है, जो कि रात्रि में शटर का ताला तोड़कर मोबाईल चोरी करते थे, चोरी की गई विभिन्न ब्रांड के ओप्पो, वीवो, रेडमी, रियल मि के कुल 48 मोबाईल फोन बरामद किया गया है, जिसका कुल कीमत 10 लाख रूपए के करीब है। उक्त मोबाईल फोन के संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इनके विरूद्ध झारखंड के बोकरो में कुल-17 केस दर्ज होने की सूचना प्राप्त हुई है। गहन पूछ-ताछ करने पर इनके द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि सभी स्मार्टफोन मोबाईल झारखंड के बोकारो से चोरी कर लाया गया है। वहीं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पता चला कि दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जनार्दनपुर गांव के मनोज चौधरी के घर से कुल-48 विभिन्न ब्रांड के स्मार्टफोन मोबाईल बरामद किया गया है, जिसके उपरांत इनकी पत्नी भी इस चोर गिरोह ने संलिप्त है, जहां आगे की कानूनी कारवाई पुलिस कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट