
पुलिस ने जलईबार गांव के शत्रुधन सिंह के घर से 76लीटर अंग्रेजी शराब को किया जप्त, तस्कर हुआ फरार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 30, 2023
- 135 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
भगवानपुर ।। क्षेत्र के जलयीवार गांव से 76लिटर अग्रेजी शराब को किया गया। जप्त आप को बताते चले कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला के जलाईबार गांव में शत्रुधन सिंह के यहां शराब लाकर बिक्री किया जाता है । सूचना पर पुलिस एक टीम गठित किया गया, जिसमे एसआई कृष्ण कुमार सिंह और आनंद कुमार सम्मलित थे,कुछ पुलिस बल के साथ जलयीवार गांव के सतुर्धन सिंह के घर पहुंचे ही तस्कर पुलिस की गाड़ी को देख तस्कर फररार हो गया जहा मौके पर पहुंच कर छापेमारी में पुलिस ने घर से 76लिटर बिदेशी सराब जप्त किए, जिसमे 8pm ट्रेटा पैक,आर एस, बोतका, जप्त कर थाना भगवानपुर लाया गया इधर पुलिस ने बाई नेम शत्रुधन सिंह पर एफआईआर दर्ज कर भगवानपुर पुलिस तस्कर की तलाशी में जुटी हुई है
रिपोर्टर