
छात्र का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 30, 2023
- 216 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। चैनपुर के सतौना का रहने वाला भभुआ में रह कर पढ़ने वाला छात्र ने भभुआ शहर के हवाई अड्डा के पास एक मकान में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका एक छात्र का शव मिला हैं,जानकारी के मुताबिक बताया जाता हैं कि मृतक छात्र चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना गांव निवासी जगमोहन सिंह यादव के 18 वर्षीय पुत्र दरोगा यादव बताया गया हैं,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करतें हुऐ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है, और पुलिस मामलें की जांच में जुट गया हैं।
वहीँ मृतक परिजनों ने बताया कि भभुआ हवाई अड्डा के पास अपने मकान में रहकर पढ़ाई करता था वहीं आज उसका सेलिंग फंखा में फांसी के फंदे पर उसका शव लटका हुआ मिला हैं,अभी इसका पता नहीं चल पाया छात्र ने फांसी क्यों और कैसे लगाया हैं,या उसकी मौत कैसे हुआ है,वहीं आज सुबह जब आस पास के लोगों ने देखा तो युवक का शव सेलिंग फंखा में गमछा में फांसी लगाकर शव लटका हुआ था जिसके बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गया।
जिसके बाद स्थानीय लोंगों द्वारा उसके परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दिया गया जहाँ मौके पर भभुआ थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करतें हुऐ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और पुलिस इस मामलें को लेकर आगें की जांच में जुटी गई हैं,फिलहाल इसका पता नही चल पाया हैं कि युवक ने आत्महत्या किया हैं या इसकी हत्या किया गया हैं।
रिपोर्टर