कहर बनकर आई आकाशीय बिजली से अलग-अलग क्षेत्रों में एक की मौत, दो बचे

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। रविवार को बिहार के अन्य जिला सहित कैमूर जिलें में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आसमानी आफत ने नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत पजरांव पंचायत के सोनवर्षा गांव निवासी कमला विंद का 22 वर्षीय पुत्र विशाल प्रसाद विंद जब अपने खेत से भैंस चराकर वापस घर लौटने के क्रम में अचानक आकाशीय बिजली शरीर में जा गिरी जिसके उपरांत मौके पर ही मौत हो गई, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के पिता कमला विंद ने बताया कि दोपहर दो बजे के आस-पास हमारा पुत्र भैंस को चराकर वापस घर आ रहा था, तभी आसमान से गिरी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मेरे पुत्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ मृतक के पिता ने बताया कि विगत 8 मई को बक्सर जिलें के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की नीलम कुमारी से शादी का अटूट बंधन में बंधे थे, जहां दो महीना बीता भी नहीं, होनि को कुछ और ही मंजूर था। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने मृतक का  पंचनामा कर अंत परीक्षण सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया , अंत परीक्षण के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। जहां आपदा प्रबंधन से मिलने वाली उचित मुआवजा की राशि मृतक के परिवार को दी जाएगी। मौके पर पहुंचे राजद के अल्पसंख्यक प्रदेश के प्रकोष्ठ महासचिव हारून अंसारी ने मृतक परिवार के घर जाकर मातमपुर्षी में पहुंचकर मृतक परिवार वालों को ढांढस बंधवाएं। वहीं दूसरी तरफ नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरा गांव के दो भैंस चरवाहों की आकाशीय बिजली गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। बता दे कि गैरा गांव निवासी 40 वर्षीय प्रेमशंकर यादव व 24 वर्षीय अखिलेश यादव ने गांव के नहर के आस-पास भैंस को चरा रहे थे, तभी आसमान से गिरी आकाशीय बिजली दोनों व्यक्ति के शरीर को छूते हुए जा गिरी। जहां अन्य भैंस चरवाहा दोनों व्यक्ति को घायल अवस्था में देख आनन-फानन में नुआंव के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है, जो फिलहाल दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर है। मौके पर पहुंचे नुआंव पंचायत के मुखिया द्वारिका प्रसाद जायसवाल, पजरांव पंचायत के मुखिया  अरुण कुमार राय, उप ब्लॉक प्रमुख ऋषिकांत पाण्डेय, पजरांव पंचायत के पूर्व मुखिया मकसूदन यादव, नुआंव पंचायत के पूर्व मुखिया श्यामनारायण विंद, चंदन यादव, राजेश प्रजापति, गणेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट