आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सरकार के नीतियों के खिलाफ किया पुतला दहन

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता 


दुर्गावती, कैमूर ।। गुरुवार को आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के खिलाफ छात्रों ने पुतला दहन कर आक्रोश जताया। उक्त जानकारी के अनुसार आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के छात्रों का कहना है कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियमावली प्रक्रिया में बार-बार संसोधन किए जाने एवं डोमिसाइल नीति हटाने को लेकर पटना में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे, शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज के खिलाफ आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया। शिक्षक अभ्यर्थियों पर शांति पूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा किया गया बल प्रयोग कर लाठीचार्ज करना अत्यंत शर्मनाक घटना है। इसके लिए बिहार के छात्रों पर बिहार सरकार को माफी मांगनी चाहिए, एवं उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषी को कड़ी सजा देनी चाहिए। वहीं पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर सह मंत्री अमन सिंह, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रिशु उपाध्याय, मोहित सिंह, राजीव कुमार, कार्तिक, निखिल, अलख, विकास सिंह, विकास यादव, सर्वेश सिंह, किशन गुप्ता, विवेक पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट