पंचायत वासियों का आरोप मुखिया और अधिकारी कर रहे मनमानी

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत भदौला पंचायत वासियों का आरोप मुखिया और अधिकारी कर रहे मनमानी, पंचायत मुख्यालय पर पंचायत सरकार भवन ना बनवा अन्यत्र जगह बनवाने की कर रहे कोशिश। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत वासियों की सुविधा हेतु सभी पंचायतों में सरकार द्वारा पंचायत सरकार भवन बनवाया जा रहा है। जिसके तहत कुदरा प्रखंड के भदौला पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है। जिसको लेकर पंचायत के मुखिया एवं पंचायत वासियों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया है। पंचायत के मुखिया का कहना है कि पंचायत सरकार भवन गंगलिया गांव में बनेगा चुकी पंचायत के मुखिया गंगवलिया गांव के ही निवासी हैं। जबकि अधिसंख्य पंचायत वासियों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन पंचायत मुख्यालय भदौला में ही बनना चाहिए। जिसके लिए पंचायत के भदौला,खनेठी और घरी गांव के लोगों द्वारा अधिकारियों के समक्ष भी आवेदन देते हुए पंचायत सरकार भवन भदौला में बनाने हेतु मांग किया गया। जिसके लिए मुखिया द्वारा यह कहा गया कि पंचायत सरकार भवन बनवाने के लिए भदौला गांव में भूमि उपलब्ध नहीं है। जबकि पंचायत वासियों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन बनवाने हेतु भदौला गांव में पर्याप्त भूमि है और भूमि का विवरण भी पेश किया गया। पर जिला पदाधिकारी द्वारा जब अंचल पदाधिकारी कुदरा से वर्णित भूमि का विवरण मांगा गया तो उनके द्वारा, मुखिया का पक्ष लेते हुए, वर्णित भूमि के संदर्भ में या दर्शाया गया कि उस भूमि पर पेड़ पौधे लगा हुआ है। और वहां तक पहुंचने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं है। जबकि संवाददाता द्वारा स्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि भूमि पर्याप्त है, और 5-6 पौधे के अलावा भूमि खाली पड़ा है। और स्थल तक पहुंचने के लिए पहले से ही ईंटीकरण किया हुआ सड़क उपलब्ध है।पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 6500 के आसपास है, जिसमें भदौला गांव में लगभग 2500 खनेठी गांव में लगभग 800 एवं हरि गांव में 400 के आसपास है। यानी 60% पंचायत वासियों का विचार है कि पंचायत सरकार भवन भदौला गांव में बने 20% मतदाताओं का विचार है कि पंचायत सरकार भवन गंगवलिया में बने। वहीं 20% लोगों का कहना है कि कहीं भी बने कोई समस्या नहीं। वही इस संदर्भ में मुखिया प्रतिनिधि से वार्तालाप किया गया तो उनके द्वारा आरोप को निराधार बताया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट