कैमूर में भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने विधानसभा को सफल बनाने के लिए किया बैठक

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर ।। जिला भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओ,जिला एवं मंडल पदाधिकारियो की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के अध्यक्षता एवं संचालन महामंत्री अनुपम पाण्डेय ने आयोजित किया गया।आज की बैठक मे सांगठनिक सशक्तिकरण एवं ईलाकाई विषय वस्तू पर विमर्श के पश्चात दिनांक 13:07:23को पार्टी द्वारा आहुत विधानसभा मार्च को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय तैयारी की समीक्षा किया गया।उपस्थित लोगो ने अपने उद्बोधन मे बिहार सरकार से उसके वादानुसार दस लाख नौकरी के वादा को याद दिलाते हुए समय सीमा निर्धारित करने,सी टेट,एवं एस टेट उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति करने,नियोजित शिक्षको को बिना शर्त राज्य का दर्जा देने,राज्य मे जारी हत्यायों का दौर समाप्त करने,वित्तरहित शिक्षक को बकाया अनुदान का शीघ्र भुगतान करने इत्यादी राज्यस्तरीय विषयों पर सरकार को जगाने के लिए आयोजित विधानसभा मार्च मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने का आह्वान जिले के युवाओ,बेरोजगारो, शिक्षको, शिक्षक अभ्यर्थियो,वित्तरहित शिक्षको से अपील किया।बैठक मे पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे,लोकसभा अमित टीकाधारी  पाण्डेय,महामंत्री संतोष खरवार,राजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रघुवंश राम, देवलाल पासवान,प्रवक्ता सुजीत सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिशिर चौबे, राणा प्रताप सिंह,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष रामराज भारती,कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष मौला बिन्द,अजय सिंह,रिंकु पाण्डेय, प्रमोद मिश्र,गोलू सिंह,रामप्यारे ठाकुर समेत कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट