झाड़ फुक के चक्कर मे सर्पदंश के शिकार भाई बहन की मौत

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 


कैमूर ।। जोगवलिया गाँव में एक जहरीला सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। बता दें कि मृतक भाई-बहन रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगवलिया गाँव निवासी वद्दु राम के 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार जबकि 40 वर्षीय पुत्री शोभा देवी बताई गई हैं। जो कि शोभा देवी ससुराल घुसुका गाँव से गुरुवार को अपने मायके आई हुई थी। वहीं शुक्रवार की सुबह 4 बजे मिट्टी के घर में खाट पर भाई बहन एक साथ सोया हुआ था। तभी एक जहरीला सांप ने आया और दोनों को काट लिया। उसके बाद परिजनों को जानकारी हुआ तो झाड़-फूंक के लिए शिवसागर थाना क्षेत्र के रसनूआं गाँव लें गएँ वहाँ और हालत बिगड़ने लगीं तो उसके बाद डुमरा ले गएँ। डुमरा गांव के बाद झाड़-फूंक के लिए कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव लें गया। 

वहां भी स्थिति नहीं सुधरा तो उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लें गया। जहाँ से चिकित्सक ने भभुआ के सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्सक श्यामाकांत ने दोनों भाई बहन को मृत घोषित कर दिया हैं। जिसके बाद परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हैं। वहीं दूसरी तरफ गांव में मातम का माहौल बना हुआ हैं। वहीं खबर लिखें जानें तक भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट