युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ रहा ग्लोबल फॉर सिक्युरिटी

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


मोहनियां, कैमूर ।। बेरोजगार युवक का कैरियर सवारनें के लिए डीआरसीएस कैमूर की उपक्रम ग्लोबल फॉर सिक्युरिटी G4S अहम कड़ी साबित हो रहा है। युवाओं को दूसरे दिन बीएसडीसी ब्लॉक स्तर G4S प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है, ताकि युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयं स्वरोजगार से जुड़े और अन्य लोगों के लिए भी रोजगार उत्पन्न करने में सक्षम हो सकें। वहीं श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय कैमूर में रोजगार कैंप में कुल 142 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें 114 युवाओं को चयनित किया गया था, तो वहीं दुसरे दिन शुक्रवार को मोहनियां प्रखण्ड स्तर पर एक दिवसीय कैंप लगाकर कुल 267 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें 205 युवाओं को योग्यतानुसार चयन किया गया। वहीं रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को 14000-22000 रूपए का भत्ता मिलेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली एनसीआर में नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, हैदराबाद एवं कोलकाता में ट्रेनिंग देकर दूसरे जगह पदस्थापित किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा डीआरसीसी से संचालित योजनाओं के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देशित किया गया। उसके साथ ही कुशल युवा प्रोग्राम योजना के अंतर्गत आवेदन करने आए अभ्यर्थियों से जानकारी साझा किया। वहीं इस रोजगार कैंप में सफल आयोजन में जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल, जिलें के महात्मा गांधी नेशनल फेलो पृथ्वी राज, जिला कौशल विशेषज्ञ श्री कृष्ण पांडे, जिला कौशल प्रबंधक रजी अहमद, एवं जिला नियोजनालय में प्रतिनियुक्ति यंग प्रोफेशनल श्री कृष्ण कुंदन, का अहम योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट