
चैनपुर के मलिकसराय गांव में सबौर श्री नामक प्रजाति के धान की रोपनी कर कैमूर डीएम ने किया शुभारंभ
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 08, 2023
- 264 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
चैनपुर ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिकसराय गांव में सबौर श्री नामक प्रजाति के धान का जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा पूजा अर्चना कर खेत में धान रोपकर शुभारंभ किया गया हैं। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिकसराय गांव अंतर्गत श्री वीर बहादुर सिंह के खेत में सबौर श्री नामक प्रजाति के धान की रोपनी कर जिलें में शुभारंभ कराया गया।
जहाँ कैमूर डीएम सावन कुमार द्वारा खेत में धान की रोपनी करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया हैं। गांव के ग्रामीण किसान एवं महिला किसान भी जिला पदाधिकारी के साथ धान की रोपनी कर अपने आपको अच्छा महसूस किया। वहीं इस मौके पर मौजूद सभी लोंगों ने जिला पदाधिकारी का सराहना करतें हुए कहाँ कि साहब के द्वारा धान की रोपनी कर अच्छा शुभारंभ किया गया हैं। वहीं मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अंचलाधिकारी चैनपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहें।
रिपोर्टर