
बाइक पर जा रही अंचल अमीन गस्ती खा कर गिरी गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 09, 2023
- 188 views
रामपुर से सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर ।। अंचल अमीन बाइक से घर जाने के क्रम में गस्ती खा कर गिरी गंभीर रूप से हूई घायल। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर अंचल कार्यालय अंतर्गत कार्यरत अंचल अमीन प्रगति तिवारी अंचल से छुट्टी के उपरांत अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर भभुआं अपने आवास पर जा रहीं थी की तेज गर्मी की वजह से गस्ती खाकर सड़क पर गिर पड़ी जिससे कि बुरी तरह से घायल हो गई आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि पैर में बहुत ही गंभीर चोट लगा है। पति द्वारा आसपास के लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा इलाज के उपरांत समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।
रिपोर्टर