
थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक मोहर्रम के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया गया चर्चा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 17, 2023
- 144 views
चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के भभुआं प्रखंड अंतर्गत सोनहन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन की अध्यक्षता में इस्लामिक त्योहार मुहर्रम पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की किया गया बैठक। उपस्थित गणमान्यों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष राकेश रौशन के द्वारा कहा गया, कि पर्व त्योहार शांति एवं सौहार्द का प्रतीक है, इसे मिलजुल कर भाई चारे के साथ मनाना चाहिए। यदि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वह प्रशासन की सहयोग सदैव लें, हम 24 घंटा उपलब्ध है। मोहर्रम के जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा कोई भी किसी तरह की हथियार का प्रदर्शन नहीं करेगा। यदि किसी को भी किसी तरह की संदिग्ध नजर आता है,तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें तत्काल सहयोग प्रदान किया जाएगा। उक्त अवसर पर प्रशासनिक कर्मियों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ों की संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रहें।
रिपोर्टर