
हत्याकांड के टॉप 10 के 50000 इनामी अपराधी को रोहतास पुलिस किया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 18, 2023
- 142 views
सुनील कुमार की रिपोर्ट
सासाराम, रोहतास ।। रोहतास पुलिस विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के पूर्व में लंबित गंभीर कांडों तथा हत्या हत्या का प्रयास लूट डकैती फिरौती बलात्कार अपहरण एवं अन्य गंभीर कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत कई कांडों में शामिल मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बघेला कांड संख्या एक्सर्ट ऑब्लिक 17 धारा 302/ 201 /120 कई कांडों में शामिल अपराधी को विशेष टीम क्यों घटित कर 50000 इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
रिपोर्टर