
450000 रुपए की जालसाजी व धमकी देने के जुर्म में एक व्यक्ति गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 18, 2023
- 304 views
जिला संवाददाता चंद्र भूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा 450000 रुपए की जालसाजी व धमकी देने के जुर्म में एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार। थाना अध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र अंतर्गत मेउड़ा ग्रामवासी रामा शंकर प्रसाद पिता भागीरथ प्रसाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी में सीएसपी चलाते हैं। जिनके यहां से विश्वास में जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुका ग्रामवासी इंद्रजीत कुमार पिता अरुण सिंह के द्वारा सीएसपी संचालक से विश्वास बना कर 450000 रुपए अपने खाता में डलवाया गया, पर पैसा वापस नहीं किया गया। आरोपी द्वारा पुनः पैसे का मांग किया जाने लगा, तो सीएसपी संचालक ने कहा कि पहला पैसा भुगतान कर दो, तो फिर आगे सोचा जाएगा पर आरोपी द्वारा हाथ पैर तोड़ने एवं जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा। जिसके विरुद्ध सीएसपी संचालक द्वारा कुदरा थाना में मामला दर्ज कराया गया। थाना प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि आवेदक द्वारा लगाए गए आरोप सत्य है। जिसके जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर