
विद्युत कनेक्शन जोड़ने को लेकर दो गुटों में भारी टकराव
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 22, 2023
- 770 views
प्रशासन की लापरवाही दूसरे दिन आधा दर्जन लोग हुए घायल
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के मोहनियां, अनुमंडल अंतर्गत स्थित विद्युत संचरण केंद्र पुसौली में विद्युत कनेक्शन जोड़ने को लेकर दो गुटों में भारी टकराव, प्रशासन की लापरवाही दूसरे दिन आधा दर्जन लोग हुए घायल, जमकर चला लाठी- डंडा, ईंट, पत्थर धारदार हथियार, व गोली भी चलने की मिल रही सूचना। स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध एक ट्रांसफार्मर से पुसौली गांव पुसौली डीएवी स्कूल एवं भोपतपुर के उपभोक्ता को विद्युत आपूर्ति के लिए अलग व्यवस्था किया गया है। पर विभाग के कर्मियों द्वारा कुछ दिन पहले भेलमा गांव का भी कनेक्शन उसी ट्रांसफार्मर से कर दिया गया। गर्मी का मौसम और कृषि कार्य की समय की वजह से अधिक भार पड़ने से ट्रांसफार्मर जवाब दे दे रहा है,जिसके वजह से विद्युत आपूर्ति ठप हो जा रहा है। पूर्व से जुड़े हुए उपभोक्ताओं द्वारा भेलमा गांव के लिए हुए कनेक्शन का विरोध किया जाने लगा। परिणाम स्वरूप विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा भेलमा गांव का विद्युत कनेक्शन ट्रांसफार्मर से हटाकर, दूसरे ट्रांसफार्मर में कर दिया गया। जिसका की भेलमा गांव के निवासियों द्वारा विरोध किया जाने लगा। साथ ही पुनः उक्त ट्रांसफार्मर में कनेक्शन करने हेतु विभाग पर दबाव बनाया जाने लगा,व कनेक्शन जोड़ने हेतु विगत शुक्रवार को स्थल पर पहुंचा गया। जिसका की विरोध दूसरे पक्ष द्वारा किया जाने लगा। दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं में विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों पक्ष की ओर से जमकर चला ईंट, पत्थर, इतना ही नहीं, इस विवाद में चार राउंड गोली भी चलने की सूचना मिल रहा है। शुक्रवार को मोहनियां थाना प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु हिदायत दिया गया। पर प्रशासन की लापरवाही की वजह से शनिवार को दोनों गुटों में पुनः विवाद हो गया। जिसमें की लाठी-डंडे, ईंट, पत्थर, धारदार हथियार की चोट से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंच अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां द्वारा दल बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया गया। हालांकि प्रशासन की उपस्थिति से अभी स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र मोहनियां पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति जवाहिर शर्मा ग्राम- भोपतपुर, दरोगा राम ग्राम बड़की- पुसौली, जमराती हजाम ग्राम- बड़की पुसौली, कन्हैया सिंह ग्राम- छोटकी पुसौली, ओमप्रकाश उर्फ कूचा ग्राम- भोपतपुर, थाना- मोहनियां, जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर