वृक्षारोपण से ही होगा प्रकृति में संतुलन: संजय पांडेय

 ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

सुईथाकला। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत लालापुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान संजय पांडेय और सेक्रेटरी शाहिद खान ने वृक्षारोपण किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मनुष्य के जीवन में केवल पेड़ ही हैं जो निस्वार्थ भाव से जीवन पर्यंत परोपकार का कार्य करते हैं।उन्होंने बताया कि यदि इंसान को परोपकार का पाठ पढ़ना हो तो पेड़ पौधों से पढ़ें क्योंकि यह दूसरों की भलाई के लिए ही बने होते हैं। जिस तरह से साधु -संत और नदी दूसरों के उपकार के लिए होते हैं ठीक उसी प्रकार से पेड़ निरंतर जीव जंतुओं की भलाई ही करते हैं। उसके बदले में किसी से कुछ नहीं मांगते।सेक्रेटरी ने वृक्षों से मानव को सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे, वनस्पतियां सचमुच हमारे हितैषी होते हैं। लोग इनके फलों को तोड़ने के लिए ईट- पत्थर से मारकर चोट पहुंचाते हैं लेकिन उसके बाद भी यह फल देते हैं लेकिन कुछ कहते नहीं। इसलिए सहनशक्ति का मानव जीवन में बड़ा महत्व होता है।यह इंसान को इंसानियत की भावना से युक्त होकर जीना सिखाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट