धान का बीज पटवन के लिए बिजली का इंतजार कर रहे किसान का बिजली से घर जल के हुआ राख

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव

कैमूर ।। भगवानपुर प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत धनगड़ा मौजा में विष्णु शंकर पांडे उर्फ दयाशंकर पांडे ग्राम धनगढ़ा  पोस्ट उमापुर थाना भगवानपुर जिला कैमूर के निवासी हैं और इनका दिन शनिवार 12:00 दिन में 2 मिनट के लिए लाइट आया जैसे ही लाइट आया कि स्टार्टर जलने लगा जलते जलते आग उसके मडई में फैल गया और जलने लगा आग इस कदर बढ़ा की कुछ बचाने का मौका ही नही दिया जहां असामी बिजलाल कुशवाहा ने जोर से चिल्लाए तो इधर धनगढ़ा मौजा के लोग दौड़ करके गए लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके और सारा सामान जलकर राख हो गया विष्णु शंकर पांडे ने बताया कि हमारे छावनी पर बृजलाल कुशवाहा सरैया के हमारे छावनी  पर काम करते हैं हमारे खेती गृहस्ती को देखते है जिन्होंने हमारा सब काम धाम करते हैं। जैसे ही लाइट आया आग लगा वह वही आग लगने के बाद लाइन कट गया और देखते ही देखते सब जलकर राख हो गया उन्होंने बताया की एक हुंडा दो सेक्शन दवा छिड़काव का मशीन 50 किलो गेहूं 1 क्विंटल चावल 50 किलो प्लास्टिक का पाइप तीन रजाई तीन तोशक 10 किलो दाल 10 किलो आटा यहां तक की कुछ भी समान नही बचा और सभी सामान जलकर राख हो गया उसमें से कुछ भी नहीं बचा वही उनके आसामी बृजलाल कुशवाहा ने बताया कि जैसे ही आग लगा वैसे ही लाइट कट गया जहां आग बुझाने का कोई साधन ही नहीं था तो वही अनिल यादव ने 1 किलोमीटर जाकर के उगाहीया सड़क स्कूल पर जाकर के फोन लगाकर बिजली ऑफिस को लाइन के लिए बोला गया तो जैसे ही बात हुआ कि उन्होंने तत्काल लाइट दिया लेकिन तब तक सभी सामान जलकर के राख हो गया यहां तक की वहां पर लगे पेड़ पौधा पूरी तरह से झुलस गया है लाइट आया तो जल रहे आग को बुझाया गया यहां आपको बता दें कि यहां अभी तक रोपनी नहीं हुआ है और यहां किसान पानी पीने के लिए तरस रहे हैं पानी का यहां कोई साधन नहीं है यहां तक कि गाय भैंस बकरी जानवर को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है बड़ी ही मुस्किल से किसी तरह जीवन यापन कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट