अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुदरा स्टेशन पुनर्विकास का हुआ उद्घाटन

जिला संवाददाता चन्द्र भूषण तिवारी 


कुदरा(कैमूर) ।। अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पूरे भारतवर्ष में 508 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसमें कुदरा स्टेशन भी है जिसकी राशि 18 करोड़ 86 लाख रुपया है। कुदरा के पुनर्विकास का शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों द्वारा लोगों की मन को मोह लिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मोहनियां विधानसभा के पूर्व विधायक निरंजन राम, कैमूर जिला पार्षद पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कुदरा भाग 2 के जिला पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र गुप्ता, कुदरा नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंंह, महामंत्री रंजन सिंह, महामंत्री मंगल गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल गुप्ता, अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, व्यवसाय प्रकोष्ठ हरि ओम शरण, अभिषेक कुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कैमूर जिला मीडिया प्रभारी त्रिभुवन सोनी, जिला महामंत्री संतोष खरवार, राकेश पांडेय, के साथ ही प्रखंड के सम्मानित समाजसेवी व जनता जनार्दन उपस्थित रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट