
पंजाब नैशनल बैंक हाटा के खाता धारियों का खाता से आधार हट जाने से ग्राहको में आक्रोश
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 08, 2023
- 256 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
चैनपुर, कैमूर ।। हाटा पंजाब नैशनल बैंक के खाता धारीयो का एका एक आधार कार्ड हट जाने से खाता धारी में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है वही खाता धारी एक-दो दिन पहले अपना पैसा निकले हैं और आज निकासी करने आए तो उनका आधार कार्ड गायब हो गया वही इस आधार कार्ड है जाने से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक काफी आकर्षित दिख रहा है जो उन्होंने अपना पैसा आधार कार्ड के द्वारा केवल आधार कार्ड लेकर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से या आधार कार्ड से कहीं भी अपने खाता से 10000 निकासी कर लिया करते थे लेकिन आज बहुत ऐसे ग्राहक है जिनका एक-दो दिन पहले आधार से निकासी हुआ और आज पैसा आधार से नहीं निकल रहा है वहीं इस ग्राहकों ने पंजाब नैशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र सिंगासन सिंह से ग्राहक उलझते नजर आए लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद ग्राहक समझते थे जो कि उन लोगों को बताया जाता था की आधार कार्ड से निकासी करने से आप लोग का काम करने से ही हम लोगों को पेमेंट मिलता है तो अपना काम हम लोग स्वयं क्यों खराब करेंगे। वही ग्राहक हाटा चैनपुर के दूरदराज से आए ग्राहक को जिनका आधार कार्ड हट गया है उनको सीएसपी संचालक सिगासन सिंह ने सभी ग्राहकों को बताएं की अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी पैन कार्ड का फोटो कॉपी पासबुक का फोटो कॉपी और एक आवेदन लिखकर अपने बैंक पंजाब नैशनल बैंक हाटा में जमा करा कर केवाईसी को अपडेट करवाइए और पुनः सीएसपी पर आकर अपना आधार कार्ड जुड़वा लीजिए ग्राहकों का कहना था कि इस तरह का काम कुछ दिन पहले भी हुआ था जोकि हम लोगों के खाता से आधार कार्ड हट गया था वही इस संदर्भ में ग्राहकों के लिए सीएसपी संचालक ने बताएं की बेस ब्रांच हाटा में अपने अपने खाता का केवाईसी करवा कर आधार कार्ड और पासबुक लेकर ग्राहक सेवा केंद्र पर आना होगा और आधार कार्ड को पुनः जुड़वा लेना होगा। वही वही इस संदर्भ में सीएसपी संचालक सिगासन सिंह ने बताएं की पंजाब नैशनल बैंक के खता धारियों का ज्यादा ग्राहकों का खाता से आधार हट गया है जोकि ग्राहक ग्राहक बहुत ही आक्रोश में है और कुछ हमसे उलझ भी जा रहे हैं लेकिन सभी ग्राहकों से को हम जानकारी देना चाहते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड पासबुक का फोटो कॉपी अपने नजदीकी ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक हाटा में जमा कर करा कर केवाईसी को पूरा कीजिए और केवाईसी होने के बाद हमारे यहां ग्राहक सेवा केंद्र पर आ करके अपना आधार सीडिंग करवा लीजिए और आगे की तरह हर दिन ₹10000 का निकासी एवं 25000 रुपए का जामा करा सकते हैं सीएसपी संचालक सिंगासन सिंह ने बताया कि सीएसपी 2013 से चल रहा है और जमा निकासी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है एक खाता से एक दिन में ₹10000 की निकासी किया जाता है और ₹25000 तक एक खाता में जमा किया जाता है। और आज भी वही है।
रिपोर्टर