थाना प्रशासन ने दारू के नशे में हंगामा करने वाले नशेड़ी को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा, थाना कुदरा प्रशासन द्वारा‌, दारू के नशे में हंगामा करते हुए नशेड़ी को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मध्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन करते हुए, नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा चैता मोहल्ला से गुप्त सूचना मिला की एक नशेड़ी द्वारा, शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा है। थाना प्रशासन द्वारा किसी अनहोनी की संभावना के तहत तत्परता दिखाते हुए, स्थल पर पहुंच कर पाया गया, कि आरोपी अमित कुमार सिंह पिता स्वर्गीय संजय सिंह नशे की गिरफ्त में होकर अनाप-शनाप बक रहे थे, जब प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच कराया गया, तो स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे दूसरे दिन मंगलवार समय लगभग 2:30 से 3:00 के बीच मीडिया के समक्ष भी  व्यक्ति नशे की हालात में, अनाप-शनाप बक रहा था। हालांकि थाना प्रशासन द्वारा तथाकथित समाज सेवक व तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ताओं, की बातों को अनदेखी करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट