अपराधियों ने गोली मारकर 70000 रुपए लूट की घटना को दिया अंजाम

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 भभुआं परसथुआं ओवर ब्रिज से लगभग डेढ़ सौ मीटर पूरब अपराधियों ने गोली मारकर 70000 रुपए की लूट की घटना को दिया अंजाम। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 7:00 बजे नगर पंचायत कुदरा स्थित भभुआं परसथुआं मार्ग ओवर ब्रिज से पूरब लगभग 150 मीटर पूरब अपराधियों द्वारा, उस वक्त व्यापारी पर हमला करके दो गोली मारा गया। जिस समय वह कुदरा से सासाराम के लिए जा रहा था।  गोली व्यापारी के पैर में लगा है। थाना अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार,घटना की सूचना मिलते ही,  प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचकर पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए व्यक्ति की समुचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। घायल व्यवसाई सासाराम के मोतीलाल सेठ के 42 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताए जा रहे हैं। कुदरा से सासाराम जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट