
वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 10, 2023
- 136 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष वार्ड सदस्यों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन। आपको बताते चलें कि कुदरा प्रखंड के वार्ड सदस्यों द्वारा10/8/2023 विकास की योजना 02 एवं 7 को लेकर, जिला एवं प्रखंड पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार करने के संबंध में, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नाम प्रखंड कार्यालय के समक्ष जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि को अपने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कुदरा प्रखंड के सभी उप मुखिया एवं वार्डो का कहना है, कि पिछले साल 2022 में प्रखंड स्तर से जिला स्तर पर वार्ड एवं उप मुखिया का जो तीन दिवसीय प्रशिक्षण चला था उसमें बैंक खाता एवं आधार कार्ड लेकर प्रतिदिन ₹600 देने की बात की गई थी। लेकिन अभी तक किसी के खाते में 1रूपय नहीं आया। इसका शिकायत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुदरा से किया गया था, पर उनके द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। इसलिए हम सभी वार्ड एवं उप मुखिया इस प्रशिक्षण को सामूहिक रूप बहिष्कार करते हैं। प्रखंड वार्ड सदस्य अध्यक्ष जनार्दन पाठक एवं प्रखंड वार्ड सदस्य सचिव अशोक कुमार सिंह के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्य या वार्ड प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर