चैनपुर मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल

चैनपुर से संवाददाता संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


चैनपुर ।। कैमूर के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मदुरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय का  है तस्वीर किसी किराना दुकान की नहीं है, ये तस्वीर किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की भी नही है, ये तस्वीर बहार वाले बिहार के सरकारी कार्यालय की है। जहां भ्रष्ट्राचार की जड़ों को अवैध वसूली से फल फूल रहा था। यूं तो बिहार में पहले पत्नी की जगह पति के काम करने का रिवाज था। लेकिन अब भ्रष्ट्राचार को और ज्यादा फैलाने के लिए पिता अपनी जगह अपने बेटे को सरकारी ड्यूटी बजाने के लिए तैनात कर रहा है। और बेटा अवैध वसूली कर बिहार में बहार लाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहा है। तस्वीर कैमूर जिले की है। जहां कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के  मधुरना पंचायत के हल्का कर्मचारी वकील राय के द्वारा उनके पुत्र सोनू कुमार और महेंद्र कुमार और एक व्यक्ति के द्वारा 3 लोगों को रख कर  घूस लिया जाता है। और वह भी खुलेआम जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वीडियो में दिखाई दे रहा है । आप इस वीडियो में खुद देख लिजये अवैध वसूली का सुबूत।

बीडीओ में  देखा आपने जब कर्मचारी साहब अवैध वसूली कर थक गए होंगे तो अपने बेटों को दीमक की तरह इस विभाग को चाट कर खोखला करने के काम में लगा दिया होगा। और अब कर्मचारी साहब के पुत्र खुलेआम भारस्त्रचार को बढ़ावा देने में लीन हैं। ऐसे में सवाल ये की बिहार से क्या भ्रष्टाचार  कभी खत्म हो पाएगा। क्या ऐसे व्यक्ति पर जिलाधिकारी महोदय सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट