
भैंस से टकरा मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 17, 2023
- 165 views
जिला संवाददाता चन्द्र भूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत परसथुआं कुदरा मार्ग पर भाई इसमें टकराने की वजह से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल। संदर्भ में जानकारी देते हुए नेवरास पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक तिवारी के द्वारा बताया गया, कि केवढ़ी ग्रामवासी राजेश कुमार गुप्ता पिता सुनील गुप्ता मोटरसाइकिल से अपने गांव केवाढ़ी से भभुआं के लिए जा रहे थे, कि केवढ़ी गांव से कुदरा के मध्य पहुंचते ही सड़क पर अचानक भैंस आ गई, जिससे की मोटरसाइकिल टकरा गया मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के उपरांत, घायल व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट को देखते हुए, समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित किया गया।
रिपोर्टर