सरदार पटेल, फुले, साहू,अंबेडकर,ललाई,पेरियार जी के सपने नीतीश कुमार करेंगे पूरा : शालिनी पटेल

प्रयागराज ।। प्रयागराज जनपद के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र की है जहां नारायण पैलेस चक माली बाबूगंज फूलपुर प्रयागराज में स्वर्गीय रामस्वरूप वर्मा की 100वीं पुण्यतिथि के मौके पर  जनता दल यूनाइटेड फूलपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्येंद्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अपना दल यूनाइटेड शालिनी पटेल रही जिनका लोकसभा क्षेत्र 51 फूलपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा 51 किलो का हार पहनाकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच शालिनी पटेल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला वही फूलपुर की मौजूदा संसद पर भी जमकर हमला बोला और बताया कि मौजूदा सांसद ने कभी सदन में महिलाओं की किसानों की युवाओं की और पीड़ितों शोषित समाज की बात ही नहीं किया सिर्फ मोदी सरकार का बखान किया अगर देश को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना है और अपने बच्चों का भविष्य किसानों का भविष्य युवाओं का भविष्य अगर उज्जवल करना है तो नीतीश कुमार जी को फूलपुर की धरती से सदन भेज कर प्रधानमंत्री बनाने का काम करना है। कुमार ने जिस तरह बिहार में विकास किया है और उनका नाम सुशासन पड़ा है नीतीश कुमार जी को 2024 में देश की जनता फूलपुर की जनता बागडोर दे दे तो देश सरदार पटेल जी के जो सपने रह गए हैं वह जरूर पूरे होंगे अंबेडकर जी की जो सपने रह गए हैं वह जरूर पूरे होंगे क्योंकि महापुरुषों के सपनों को सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार जी ही पूरा कर पाएंगे। ।

किसान नेता नारायण सिंह पटेल ने संघवाद पर जमकर हमला बोला और रामस्वरूप वर्मा के बारे में आई हुई जनता को बताया कि किस तरह वह संघवाद और पाखंडवाद से मुक्ति का रास्ता बताया और उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्वर्गीय रामस्वरूप वर्मा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम केदार पटेल (आरके पटेल) अध्यक्ष लोकसभा क्षेत्र जनता दल यूनाइटेड के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन गोविंद बल्लभ भाई पटेल ने किया।

कार्यक्रम में मौकेपर अजीत प्रताप सिंह अध्यक्ष जमुनापार, संकठा प्रसाद पटेल अध्यक्ष गंगापार, आर के पटेल अध्यक्ष विधानसभा फूलपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर सचान महासचिव प्रदेश सचिव हरि शंकर पटेल, संजय कुमार सिंह विपिन पटेल विशंभर पटेल डॉ सिंह खरवार बृजेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ आर डी कुरील प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच शालिनी सिंह पटेल जिला अध्यक्ष जौनपुर रामसहाय पटेल जिला अध्यक्ष भदोही सर्वेश रायअजीत सिंह जिला अध्यक्ष जौनपुर संचालन कर रहे गोविंद वल्लभभाई पटेल जिला  महासचिव दिनेश पटेल जिला उपाध्यक्ष गंगा पार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट