
फैक्ट्री रिएक्टर यूनिट ब्लास्ट में तीन की मौत, एक घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 01, 2025
- 5 views
रोहतास । तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में बीते सोमवार को दवा बनाने वाली फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में हुए ब्लास्ट में मारे गये तीन मजदूर दिलीप गोसाईं, नागा पासवान तथा दीपक पासवान रोहतास जिले के काराकाट थानाक्षेत्र के अमरथा गाँव के निवासी हैं। जबकि इसी गाँव के डब्लू पासवान गंभीर रूप से घायल हैं। अमरथा पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे बिहार प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य प्रो0 बलराम मिश्र ने कहा है कि इस दुःख की घड़ी में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवार की सहायता हेतु मृतक के परिजनों को दो-लाख और घायलों को पचास-पचास हजार देने की घोषणा कर दी है। लेकिन भाजपा नेता ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों से अनुग्रह राशि बढ़ाकर मृतक के परिजनों को पाँच-पाँच लाख तथा घायलों को दो-दो लाख रूपये देने की माँग की है। प्रो0 मिश्र ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
रिपोर्टर