सबीना खातून के हत्यारे को चैनपुर पुलिस गिरफ्तार करें-- विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल

कैमूर।। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के इसराइल दरजी के 25 वर्षीय पुत्री सबीना खातून की 28 अगस्त को निर्मम हत्या होने पर कैमूर जिला पार्षद सह बसपा बिहार प्रदेश महासचिव विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक परिजनों से मुलाकात किया। विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल के घटनास्थल पर पहुंचने से सैकड़ो ग्रामीणों ने पहुंचकर घटना को विस्तार पूर्वक उन्हें बताया। जिला  पार्षद विकास ने चैनपुर थानाध्यक्ष से सबीना खातून की हत्यारों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का बात कही है। जिला पार्षद मृतक सबीना खातून के माता से एवं उपस्थित ग्रामीणों को यह भरोसा जताया कि सबीना खातून की हत्यारे जेल के सलाखें में होंगे उन्होंने दूरभाष पर कैमूर एसपी से घटना में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार करके ट्रायल चलाकर हत्यारों को सजा देने का मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट