विद्युत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध मामला दर्ज

जिला संवाददाता चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा ।। थाना प्रशासन द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध मामला किया गया दर्ज, विद्युत विभाग के अनुसार आरोपी द्वारा 10522 रुपए का विभाग को पहुंचाया गया है क्षति। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुसौली के कनिय अभियंता गौतम वत्स के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के फूल्ली गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिस क्रम में ग्रामवासी विशेश्वर नाथ दुबे उर्फ रंजन दुबे उम्र लगभग 44 वर्ष पिता स्वर्गीय भगवान दुबे के द्वारा, घरेलू परिसर में लगे हुए विद्युत उर्जा खपत गणना यंत्र से पूर्व तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी किया जा रहा था। कनिय अभियंता के अनुसार आरोपी द्वारा 10522 रुपए का विभाग को क्षति पहुंचाया गया है। जिस संबंध में विभाग द्वारा थाना प्रशासन को आवेदीत करते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जुर्माना राशि यथाशीघ्र भुगतान कराने हेतु आग्रह किया गया है। संदर्भ में थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि कनिय अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट