जब 26 वर्ष बाद मिला पति, सपने में भी नहीं सोचा होगा, ऐसा होगा मिलन

चंदौली: लापता हुए जिस पति का पत्नी 26 साल से इंतजार कर रही थी, वह अचानक इस हाल में रेलवे स्टेशन पर मिल जाएगा उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। महिला की जब 26 वर्षों बाद पति से नजरें मिली तो उसकी आंखों से खुशी की अश्रुधारा बह निकली और उन्हें एकटक निहारती रहीं।

आंखों में धूंधला चेहरा बसाए बेटे के सामने पिता आए तो सहसा उसे अपनी नजरों एक बार तो विश्वास नहीं हुआ। बेटे ने घर से पिता की फोटो मंगाने के बाद उनके चेहरे से मिलान कर अपनी कार में बैठाकर घर लाया।
वहीं पिता की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है और वह किसी को पहचान नहीं पा रहा है। वह उसके पिता ही हैं इसकी पुष्टि के लिए बेटा बीएचयू में उनका डीएनए टेस्ट कराएगा। पत्नी को पूरा भरोसा है कि वह उसके पति हैं।
मूल रूप से सैयदराजा के तेजोपुर निवासी सत्येंद्र सिंह आसाम में सुपारी का कारोबार करते थे। इस बीच उनकी शादी बैजयंती से हुई। दोनों के दो पुत्र हुए। बड़ा बेटा रोहित जब पांच वर्ष और छोटा मिथुन तीन वर्ष का हुआ तो सत्येंद्र आसाम गए लेकिन उसके बाद उनका पता नहीं चला। पत्नी बैजयंती ने रिश्तेदारों के सहयोग से काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। दो बेटों को साथ लेकर किसी तरह जीवन यापन करती रही।रोजाना वह भगवान से पति के मिलने की प्रार्थना करती थी। रेलवे में काम कर रहे देवर ने अपनी भाभी को पीडीडीयू नगर में आश्रय दिया और बेटों की शिक्षा के लिए वह पीडीडीयू नगर में आ गई। किसी तरह दोनों बेटों को पढ़ा लिखाया। प्रति वर्ष बैजयंती तीज व्रत रखती और पति का फोटो देख व्रत खोलती।

इस बीच दोनों बेटे रोहित और मिथुन भी बड़े हो गए और निजी कंपनी में काम करने लगे। बेटों ने कैलाशपुरी में मकान बनवा लिया। शनिवार को रोहित अपनी सास प्रमिला को जमानिया के लिए ट्रेन पर बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गया था।
रात आठ बजे वह पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था तभी फटी लुंगी और गंदी कमीज, बढ़ी सफेद दाढ़ी वाले इंसान को देख कर भौंचक रह गया। उसे अंदेशा हुआ कि वह उसका बिछड़ा हुआ पिता है। इस पर उसने व्यक्ति को रोक लिया और रिश्तेदार की सहायता से मां को बुलाया।
प्लेटफार्म संख्या दो पर जब मां बैजयती पहुंची तो पति को पहचान लिया और खुशी से रोने लगी। इस दौरान प्लेटफार्म पर भीड़ हो गई। बैजयंती ने  पति सत्येंद्र को काली मंदिर ले जाकर पूजा अर्चना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट