
सत्य व न्याय के प्रतीक हैं श्री राम के आदर्श अनुकरणीय : विधायक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 14, 2023
- 106 views
रामगढ़ कैमूर से मंटू प्रसाद
रामगढ़ ।। शुक्रवार की रात रामगढ़ की प्राचीन रामलीला का उद्घाटन विधायक सुधाकर सिंह ने रामलीला मैदान में किया। उद्घाटन के बाद शिव पार्वती संवाद के मंचन से पहले विधायक ने शिव पार्वती की आरती की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि भगवान श्री राम सत्य व न्याय के प्रतीक हैं। उनके आदर्श हर काल में प्रासंगिक रहेंगे। समाज में जब तक विषमता कायम रहेगी तब तक राम राज्य की अवधारणा भी बरकरार रहेगी। समाज में मर्यादा, गरिमा और बेहतर जीवन की कला सिखाने में समाज को एकजुट रखने और विधायक ने बचपन में रामलीला देखने के प्रसंगों को साझा करते हुए कहा कि डिजिटल युग में भी रामलीला की परंपरा बरकरार रखने में रामलीला समिति का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ने विधायक को चादर दे कर सम्मानित किया रामलीला का संचालन अजय प्रसाद गुप्ता ने किया। शिव-पार्वती संवाद मंचन में कलाकारों ने भावप्रवण अभिनय से समां बांध दिया। इस मौके पर किसन तिवारी ,सच्चिदानंद तिवारी, मनोज सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजीव सिंह, किशन तिवारी, गजानंद सिंह, गोसाईं सिंह, ऋषिमुनि सिंह, राणा प्रताप सिंह सहित कई थे। कलाकार डायरेक्टर रवि ठठेरा ,शिव के रूप में प्रशांत पांडे, पार्वती के रूप में अंकित ठाकुर, नारद बजरंगी तिवारी ,इंद्र बिल्डर सिंह ,सखी आशीष सिंह , चर सोनू सिंह ,काला धीरज तिवारी ,ने अपना अहम भूमिका निभाया।
रिपोर्टर