उमापुर में मां भगवती का सर्दिय नवरात्रि में शहरो के तर्ज पर सजाया गया मंदिर

भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरैया पंचायत के उमापुर गांव में मां भगवती काली मंदिर का सजावट भव्य तरीके से शहरो के तर्ज पर कोलकाता के मशहूर माली के द्वारा कराया गया आपको बता दें कि यह मंदिर मां काली का नागेश दुबे जी पूर्व भट्ठा मालिक श्री राममूरत दुबे के पुत्र हैं जो की लगातार पांचवीं बार इस तरह का सजावट लाइट के द्वारा भव्य किया गया है जो की गांव में यह अद्भुत है। वही  नागेश दुबे के द्वारा बताया गया कि छोटे भाई सोनू दुबे ने नवरात्रि में 9 दिन व्रत केवल निर्जल रह  कर मां का सेवा कर रहे हैं जो की मां का बहुत ही बड़ी कृपा है। लगातार इस तरह का गांव में पूजन देखने को मिल रहा है जो की अद्भुत है उमापुर मंदिर की सजावट देखने के लिए प्रखंड के हर जगह से लोग आकर मां की सजावट को देखकर सराहन कर रहे हैं। मां भगवती का मंदिर मनमोहक बना हुआ है यह मंदिर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट