
लगातार चार दिनों से चोरी की घटना से त्रस्त ग्रामीणों ने चोर को पड़कर किया पुलिस के हवाले
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 06, 2023
- 345 views
अपनी फर्ज को अदा करने में शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी हर मोड़ पर दिख रहें विफल
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी गांव में लगातार चार दिनों से चोरी की घटना से त्रस्त ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले। आपको बताते चलें कि जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी गांव के दलित बस्ती के अधिकांश गरीब मजदूर बाल बच्चों के साथ रोजी-रोटी के चक्कर में अन्य प्रदेश में गए हुए हैं। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा उनके घरों में लगे ताले एवं किवाड़ तोड़कर चोरी कर लिया जा रहा हैं। इस तरह की घटना एक गांव नहीं अनेकों गांवों में शुरू से ही दिखते आ रहा है, साथ ही देखने को भी मिल रहा है। पर अभी की चोरी की घटना को लिया जाए तो लगभग चार दिनों के अंतराल में, चोरों द्वारा बारी बारी से ताला व किवाड़ को तोड़, छः घरों में चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए, गरीबों के लाखों रुपए की परिश्रम की कमाई को चोरी कर लिया गया। घटना से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा चौकसी बरता जाने लगा, जिस क्रम में रविवार शाम 7:00 बजे के लगभग चोरों द्वारा ऐसे ही एक घर के ताले को तोड़ने का कोशिश किया गया, चौकस बस्ती के लोगों द्वारा एक चोर को पकड़ा गया, चोर झटका देकर फरार हो गया। चोरों की आने की सूचना मिलते ही बस्ती के लोगों के साथ ही बस्ती के गरीब मजदूर परिवारों के दुख दर्द में सम्मिलित होने वाले लोग सम्मिलित रूप से चोरों की खोज में लग गए। तब तक एक चोर द्वारा चकमा देते हुए गांव के ही शिववचन मुसहर पिता स्वर्गीय रामनाथ मुसहर के घर में, घुसकर रखे हुए छड़ को चुराने का कोशिश किया जाने लगा। ऐसे चोर जिस घर में किवाड़ तोड़कर घुसा था, इस वर्ष के अंतराल में उस घर में से वह पहले भी लगभग नौ क्विंटल चावल, लोहे का 5 किलोग्राम के बट्टे सहित अन्य तौल पैमाने के बट्टे चोरी कर चुका है, इस बात का पुष्टि पकड़े गए चोर द्वारा भी किया गया।ऐसे इस बार की लगातार चार दिनों की चोरी की घटना के संबंध में प्रथम दिन ही जब गौतम मुसहर के घर में चोरी हुआ था, तो ग्राम वासियों के व्यथा को देखते हुए, संवाददाता द्वारा अपर थाना अध्यक्ष कुदरा विकास कुमार को सूचित किया गया।
सूचना के अवलोकन में उनके द्वारा प्रशासन की एक टीम भेज कर घटना की जानकारी लिया गया, जिसके घर में चोरी हुआ था, गांव में ही वसे उसके परिजनों द्वारा कुछ जानकारियां दिया गया, पर सामग्री की विवरण ना होने की वजह से आवेदन नहीं दिया गया। पर ग्रामीणों को उसी दिन शाम को मालूम पड़ा की उक्त घर में चोरी करने वाले, चोरों का मुखिया उक्त गांव के ही निवासी सुनील मुसहर पिता स्वर्गीय इंदर मुसहर ही है। क्योंकि कुछ लोगों द्वारा जिस रात चोरी हुआ उसि रात्रि के ब्रह्म मुहूर्त में वर्णित चोर को, थैली में सामग्री लेकर जाते हुए देखा गया। अपराधी पर लगभग 3 महीना पहले गांव के ही इंदु देवी पति जयप्रकाश पासवान द्वारा घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें की ग्रामीणों की सहयोग से स्थानीय थाना प्रशासन द्वारा व्यक्ति के पास से चोरी की वस्तु प्राप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिसमें की चोरी की माल खरीदने के आरोप में चोरी की माल खरीददार, थाना क्षेत्र के घटांव ग्रामवासी एक दुकानदार एवं चोर का एक अन्य सहयोगी पट्टी गांव के ही कमलेश मुसहर पिता मुखलाल मुसहर को जेल भेजा गया था। चोरों का मुखिया सुनील मुसहर न्यायालय से अपनी जमानत कराने के बाद अपने ससुराल चला गया, जहां से वह कुछ और चोरों से संपर्क कर पट्टी गांव में ही रात को पहुंच अपने ही बस्ती के रोजी रोटी की जुगाड़ में गए गरीब मजदूरों के घर चोरी किया जाने लगा। ग्रामीण उसके बाहर आने की बातों से अनजान थे। मामले में इस बार की लगातार चार दिनों की घटना के संदर्भ में तीसरे दिन जब ग्राम वासियों को पता हुआ कि उक्त चोरों की टीम आज भी चोरी करने की फिराक में है ,तो पता लगाते हुए चोरों की टीम को पकड़ने हेतु अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार को सूचित करने हेतु बार-बार दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधने का कोशिश किया गया। पर अपर थाना अध्यक्ष द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया। चोर द्वारा उस रात भी गांव के शामदेव मुसहर के घर किवाड़ तोड़कर घर में रखी हुई सामग्री को चोरी कर लिया गया। तो चौथे दिन उक्त बस्ती के निवासियों के साथ ही गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी चौकस रहा गया।
चौथे दिन यानी रविवार की शाम 7:00 बजे के लगभग चोर द्वारा गांव के ही दरोगा मुसहर के दरवाजे पर लगे हुए ताले को तोड़ने का कोशिश किया गया, जिसे ग्रामीणों द्वारा नाकाम करते हुए पकड़ने की कोशिश किया गया पर चोर झटका देकर फरार हो गया। चोर की फिराक में लगे लोगों द्वारा चौकसी बढ़ा दिया गया। तत्पश्चात चोर द्वारा शिववचन मुसहर के घर का किवाड़ तोड़कर, घर में रखें लोहे की छड़ को चुराने का कोशिश किया जाने लगा, किवाड़ के टूटने की आवाज की भनक लगते ही शिववचन मुसहर द्वारा ग्रामीणों की सहयोग से चोर को पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना ग्रामवासी संवाददाता द्वारा थाना प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा चोर को गिरफ्तार में लिया गया। सोमवार को पीड़ित ग्राम वासियों द्वारा थाना प्रशासन से मिलकर आवेदन देते हुए इस चोर के साथ ही अन्य चोरों पर भी कार्यवाही करने हेतु गुहार लगाया गया। ऐसे देखा जाए तो समाचार प्रेषित करने तक थाना प्रशासन द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से छुटकारा पाने की कोशिश किया जा रहा था। ऐसे देखा जाए तो जिला सहित प्रदेश के अन्य विभागों में भी शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल दिख रहें हैं।
रिपोर्टर