
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सदुल्लहपुर में बच्चियों ने छठ पूजा पर निकला आकर्षक झाकी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 10, 2023
- 289 views
कैमूर।। जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सदुल्लहपुर विद्यालय में छात्राओं के द्वारा छठ पूजा का आकर्षक झाकी प्रस्तुत किया गया तथा अन्य बच्चों के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम के तहत कविता वाचन,भाषण,छठ गीत,नृत्य कराया गया वही मजे की बात तो ये है की सभी कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया यहा तक की मंच का संचालन भी वर्ग 8 के छात्र सुमित तिवारी के द्वारा किया गया सभी कार्यक्रम प्राचार्य रामेश्वर दूबे के देख रेख में तथा शिक्षक सुशील कुमार के सहयोग से हुआ। कबड्डी के खेल शिक्षक दीपक कुमार के देख रेख एवम शिक्षक जलनिधि बिंद सहयोग से कबड्डी का प्रतियोगिता का भी आयोजन संपन्न हुआ । जिसमें कक्षा 9 की छ्त्राए कक्षा 8की छात्राओं को हराकर फाइनल जीती l वही बालक वर्ग में कक्षा 8 के छात्र अपनी जीत हासिल की । छठ की झाकियों में श्रीमती सुनीता, एवं श्रीमती रूबी कुमारी की सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा । सभी प्रतियोगिता में शिक्षक मिथिलेश कुमार गुप्ता, अल्का कुमारी,हीरावती देवी,कविता राय,तथा नवनियुक्त शिक्षक अंजली कुमारी ,सतीश कुमार,मनोहर कुमार, धनंजय कुमार ,का भी सहयोग सराहनीय रहा । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र निम्न रहे अखिलेश,नीतीश, सुरभि,सुप्रिया, निशा,शबनम,अल्का, शिखा,अभिषेक कुमार इत्यादि
रिपोर्टर