
तालाब में स्नान करने के दौरान पांच बच्चों की मौत से परिवार सदमे में
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 13, 2023
- 141 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत धपोखर गांव स्थित फकिराना तालाब में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच बच्चों की हुई मौत से परिवार सहित पुरा गांव हुआ शोकाकुल। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक ही परिवार के पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक में चार लड़कीयां व एक लड़का है। लड़कियों में तीन सगी बहनें है तो एक लड़का व एक लड़की उसी परिवार के सदस्य हैं। पानी में डुबने की जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में एक-एक कर सभी बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया। जहां से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के क्रम में डॉक्टरों द्वारा सभी बच्चों को मृत पाया गया।घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान धवपोखर गांव निवासी शिक्षक सुशील राम की तीन बेटियां बारह वर्षीय अंशु कुमारी दस वर्षीय प्रिया कुमारी आठ वर्षीय मधु कुमारी व सुशील राम के छोटे भाई सुनील राम की चार वर्षीय के बेटी अपूर्वा कुमारी है तो सुशील राम की बहन रिंकू देवी के चार साल का बेटा अमन शामिल है। वही इस हादसे में परिवार के ही तीन अन्य बच्चों की जान बाल बाल बच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर कब्जे में लेते हुए, अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। घटना की सूचना पर पहुंचे भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमलेश पांडेय, जिला पार्षद विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल, प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव के द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया गया। साथ ही हर संभव मदद हेतु आश्वासन व पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि यथा शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया गया।
रिपोर्टर