नगर पंचायत हाटा में पुण्यतिथि के मौके पर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया गया श्रद्धांजलि

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

कैमूर ।। चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हटा में डॉ.दक्ष प्रजापति उपाध्याय उर्फ जमुना जी की आज प्रथम पुण्यतिथि उपाध्याय सदन नगर पंचायत हाटा में उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । डॉ उपाध्याय अस्सी के दशक में नेत्रहीन लोगों की आंखों की रोशनी वापस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे ।चिकित्सा के छेत्र में लोगों की निशुल्क सेवा कर समाज के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए थे । साथ ही एक प्रतिष्ठित किसान और समाज सेवक भी रहे हैं ।दिनांक 12 नवंबर 2022 को आज ही के दिन पंचतत्व में विलीन हुए थे ,उनके प्रथम पुण्यतिथि पर बहुत सारे गणमान्य हस्ती श्री सुंदरकांड पाठ व शांति पाठ में शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनका आशीर्वाद ग्रहण किए । उनके परिवार में उनके सुपुत्र शंभू शरण उपाध्याय , दिलीप कुमार उपाध्याय ,प्रदीप कुमार उपाध्याय , संदीप कुमार उपाध्याय,रत्नेश पांडेय , विजय कुमार श्रीवास्तव एवं उनके सुपौत्र श्वेतांक  उपाध्याय , चेतन उपाध्याय, प्रियांशु उपाध्याय ,शशांक उपाध्याय ,कमलेंद्र पति उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश जायसवाल ,ऋषि जयसवाल ,राजू सोनी ,मंटू जायसवाल ,श्री राम जयसवाल , अजय मिश्रा, कमल नंद पांडेय, कोमल सिंह, मनी सिंह, उपेंद्र पांडे मुखिया भगवानपुर, विश्वकांत पांडेय,रामअधीन गिरी ,विष्णु पाठक, मनोहर पाल ,एवं बहुत सारे समाजसेवी उपस्थित होकर प्रथम पुण्यतिथि पर  भावभीनी श्रद्धांसुमन अर्पित किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट