किसानों को सिचाई के लिए पानी ना मिलने से क्षुब्ध होकर जया दुबे ने दी अनशन की चेतावनी

बदलापुर( जौनपुर)। जौनपुर  जिले के बदलापुर तहशील के नहर सिंचित क्षेत्रों में पानी न आने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की इसी समस्या को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जया दुबे  जी ने 24 नवम्बर से दिन में 11बजे से 2 बजे तक  क्रमिक अनशन/भूख हड़ताल / आमरण अनशन पर बैठने का निश्चय किया है, इसके लिए उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखकर अनशन की अनुमति भी मांगी है जिसमें क्षेत्र के अन्नदाता किसान “जो सिंचाई से वंचित हैं” भी साथ रहेंगे। 

गोमती नदी के सोनौरा पम्प कैनाल प्रथम/द्वितीय से निकली माइनरों और भीमपुर रजवाहा /रामगंज रजवाहा में किसानों की हजारों हेक्टेयर असिंचित पड़ी भूमि को पानी की उपलब्धता कराए जाने हेतु कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया दुबे द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित है जिसकी अध्यक्षता  पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी श्री इन्द्रमणि दुबे द्वारा की जाएगी। गौरतलब है कि पानी के आभाव में किसान दर दर भटक रहे हैं लेकिन प्रशासन कान में तेल डाल कर पड़ा है। जया दुबे ने बताया कि जब तक किसानों को पानी देने के बारे में कोई ठोस कदम नही उठाया गया यह अनशन तब तक जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट