रावण का किरदार निभानेवाले अजय तिवारी को पितृशोक

कल्याण : आदर्श रामलीला मंडल में रावण का अभिनय करनेवाले अजय तिवारी के पिता सुरेशचंद्र तिवारी का कार्तिक कृष्ण पक्ष दशमी 2080 वैक्रमिये  बुधवार 8 नवंबर को दुःखद निधन हो गया । स्व. सुरेशचंद्र मुंबई में एमटीएनएल में नौकरी करते थे मई 2023 में वे सेवानिवृत्त हुए थे । अचानक उनके चले जाने से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है वे अपने पीछे दो बेटे, बहु, तीन पोते व दो पोतिया छोड़ गए हैं उनके जाने से परिवार समेत उनके ग्राम सभा गोहका मे भी शोक फैल गया है ।

उनके सुपुत्र अजय तिवारी ने बताया कि उनके पिताजी का अपने जीवन काल मे किसी से भी कोई विवाद नही हुआ था वे निश्चल स्वभाव के थे उनके जाने से जहां उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है वही समस्त ग्रामवासी भी आहत हुए है उनका यू जाना परिवार के लिए असहनीय है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट