एनआईए की टीम द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर की गई जांच

कैमूर ।। जिला के भभुआं शहर में राष्ट्रीय एजेंसी ने कार्रवाई की है जहां जिले के अलग-अलग जगहों पर एनआईए की छापामारी की है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि बुधवार की रात से ही लगातार छापेमारी कि जारही थी। जहां जिले की विभिन्न जगहों पर रेड चला । एनआईए के अधिकारियों द्वारा कई टीम बनाकर अधौरा बीठवार सहित भभुआ शहर के कई प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी किया गया है। भभुआ में लकी प्रिंटर्स एवं अग्रवाल प्रिंटर्स के दुकानों के साथ कई ठिकानों पर रेड चली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। एनआईए के द्वारा मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन एवं पीएफआई के भड़काऊ पर्चे होने की संभावना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट