24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का तीसरे दिन दीप यज्ञ का हुआ आयोजन




कैमूर।।  जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित गोड़सरा पोखरा पर 28 नवंबर से शुरू हुए 24 कुंडिय गायत्री महायज्ञ का तीसरे दिन की हजारों  की संख्या में दीप प्रज्वलित किया गया सूर्य सरोवर पूरी तरह दूधिया रोशनी में नहाई, 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे संदीप पाण्डेय द्वारा संगीतमय प्रवचन हो रहा है जहा नारी जागरण का संदेश दिया गया  वही पंडाल में पहुंचे श्रद्धालु प्रवचन को सुन भाव विभोर हो जा रहे थे हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु  भक्तिमय होकर प्रवचन सुन रहे थे इस यज्ञ का शुक्रवार को हवन के साथ ही समापन होगा।मौके पर जयप्रकाश जायसवाल डाक्टर अभिषेक सिंह,ददन सिंह सुरेश प्रजापति, रामचेला मास्टर,दयाशंकर प्रसाद,गोपाल वर्मा, बासगित साह,डोमन यादव लल्लन बिंद इत्यादि सहीत हजारों की संख्याएं श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट