
एक दिवसीय महोत्सव में पुरानी परंपराओं से नए पीढीयो को कराया गया अवगत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 03, 2023
- 225 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमूर में बसे माता मुंडेश्वरी के सानिध्य में मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद रंगमंच में प्रोग्राम का उद्घाटन संजुक्त रूप से भभुआ के चेयरमैन अध्यक्ष रिंकी सिंह व डुमरावा विधायक अजीत कुशवाहा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन कराया गया एवं मंच पर उपस्तित पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद अखिलेश सिंह बिरजू पटेल सरैया पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भगवानपुर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ भोला सिंह चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान मंच संचालक शंकर कैमूरी तमाम लोगों मंच पर उपस्थित रहे वहीं मंच संचालन शंकर कैमुरी एवं अखिलेश सिंह के द्वारा किया जा रहा था उद्घाटन के तुरंत बाद कैमूर जिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के उमापुर क्षेत्रीय गायक ढूनमुन रसिया के द्वारा शानदार प्रस्तुति किया गया और इस महोत्सव में तमाम पुराने नृत्य संगीत को सहाबाद क्षेत्रों से बुलाया गया था जैसे की गोडऊ नाच आजकल के नई पीढ़ियां के द्वारा यह नृत्य बिल्कुल ही अद्भुत रहा जो कि यह पुराने परंपराओं में जमीन पर नाच कराया जाता था जो किया अब बिल्कुल लुप्त होते जा रहा है। यहां सारे पुराने परंपराओं को लेकर याद किया गया और शाहाबाद क्षेत्र में घूमने के जगह को बताए गए जैसे की भगवानपुर प्रखण्ड में तेलहाड़ कुंड चैनपुर प्रखण्ड में करकटगड़ शेरशाह का मकबरा तमाम ऐसे प्राकृतिक एवं पुराना जगहों के बारे में बताया गया और महोत्सव में तरह-तरह के प्रदर्शनी भी लगाया गया था महोत्सव को लेकर हजारों की भीड़ लगी हुई थी जहां की भगवानपुर प्रशासन एवं थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था किए थे। जनता की भीड़ नेहा सिंह राठौड़ एवं दिल्ली के सांसद व भोजपुरी के सुपर डुपर स्टार व कैमूर के लाल श्री मनोज तिवारी को देखने के लिए जनता उतावला था जैसे ही मध्य समय 3:00 बजे के आसपास सूचना मिल की माननीय सांसद मनोज तिवारी जी का किसी तरह आना कैंसिल हो गया है। तो जनता ने सुनते हैं आधा महफिल खाली हो गया लोगों ने तरह-तरह की बातें बोलते हुए घर चले गए
रिपोर्टर