तीन राज्यों में भाजपा का लहराया परचम कार्यकर्ताओं में जोश बांटी गई मिठाईयां

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड भाजपा कार्यालय पर विधानसभा चुनाव 2023 पांच राज्यों में हुए चुनाव के चार राज्यों के परिणाम में तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश, ढोल नगाड़े बजाते हुए एक दूसरे को  अबीर गुलाल लगा बांटी गई मिठाईयां। आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव 2023 में पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम में हुए चुनाव के चार राज्यों के परिणाम रविवार को आया, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा का परचम लहराया, तो तेलंगाना में भाजपा बढ़त की ओर रही, जिस खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ ढोल नगाड़े पर जमकर मस्ती किया गया। साथ ही एक दूसरे को अमीर गुलाल लगा मिठाइयां खिला मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया गया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों की यही दुर्दशा होगी, भारत सर्व धर्म प्रधान देश है। लेकिन जिस तरह से सनातन धर्म को विपक्ष द्वारा टारगेट किया जाता है, उसका नतीजा आखिरकार विपक्ष को भोगना पड़ा। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बढ़े हैं और उसका जनाधार भी बढ़ा है। आज सभी जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यों और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। और 2024 में लोकसभा के चुनाव पुनःएक बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। इंडिया गठबंधन जो है देश में ठगने का काम कर रही है, और सनातन धर्म को देश में समाप्त करने की कोशिश कर रही है यह अब नहीं होगा। उक्त अवसर पर  पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमनारायण यादव, महामंत्री रंजन सिंह, मंगल गुप्ता, अंशु गुप्ता, रमेश गुप्ता, दिवाकर सिंह, शशि रंजन सिंह, अगिनेश तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट