राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में निकाल गया आक्रोश मार्च

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के रिपोर्ट

कैमूर ।। भभुआं के नगर पालिका मैदान से क्षत्रिय समाज द्वारा एकता चौक तक राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च। आपको बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कि मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो अपराधी एक घर में घुसे जहां गोगामेड़ी मौजूद थे, और उन पर गोलियां चला दी जिसमें एक सुरक्षा गार्ड को अपराधियों के साथ गोलीबारी में गोली लग गई, अपराधी उनसे मिलने के बहाने उनके घर पर आये हुए थे। जैसे ही उनके पास कोई कॉल आया और वह दूरभाष पर बात करने लगे,अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया, जिससे की वह अचेत हो गए। घटना के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस वजह से देश के कोने-कोने में विरोध मार्च निकाला जा रहा है, वही कैमूर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में सम्मिलित लोगों द्वारा अशोक गहलोत मुर्दाबाद केंद्र सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाया गया साथ ही अग्नि प्रज्जवलित कर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का निर्मम हत्या किया गया है। मैं राजस्थान सरकार सहित केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि जिस तरह अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया है वह बहुत ही विभत्स है।सरकार ऐसी विभत्स घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दें। साथ ही उनके परिवार को यथाशीघ्र सुरक्षा मुहैया कराए यह सरकार की जिम्मेवारी है। मौके पर डुमरैठ पंचायत मुखिया प्रमोद सिंह , युवा शक्ति प्रमुख अजित पटेल , करणी सेना ज़िला अध्यक्ष विवेक सिंह(बाला जी) ,राजपा नेता शैलेन्द्र सिंह राठौर , राजपा प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रिंस सिंह, विश्वहिंदू परिषद नेता अमित ट्विंकल ,करणी सेना प्रदेश महासचिव आनंद सिंह,करणी सेना कुदरा प्रखण्ड अध्यक्ष रौशन सिंह, समाजसेवी अमरेश सिंह,राजपा नेता रविरंजन सिंह, करणी सैनिक पुनीत सिंह ,सुभम सिंह,रौशन सिंह ,रविश सिंह सहित सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में आक्रोश मार्च में लोग सम्मिलित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट