मानवाधिकार आयोग सी डब्लू ए के मुख्य संरक्षक द्वारा किया गया मां मुंडेश्वरी का दर्शन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के पवरा पहाड़ी स्थित मां मुंडेश्वरी धाम पहुंचकर निवर्तमान ज्वाइंट रजिस्ट्रार लॉ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य संरक्षक मानवाधिकार आयोग सी डब्लू ए भारत अनिल पराशर, मानवाधिकार आयोग सी डब्लू ए के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह (योगी), मानवाधिकार आयोग सी डब्लू ए प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अजय कुमार सिंह, सहित संगठन के सदस्य बबलु तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा, दिलीप सिंह,अम्बरिष सिंह, विक्रान्त सिंह इत्यादि के द्वारा मां मुंडेश्वरी का किया गया दर्शन लिया गया आशीर्वाद। अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) के द्वारा बताया गया की मां मुंडेश्वरी मंदिर विश्व के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। मां मुंडेश्वरी रक्त विहीन बली स्वीकार करती है जो की बहुत ही अद्भुत है, और अविश्वसनीय है। जिसके वजह से इसे लोग अद्भुत चमत्कार के रूप में देखते हैं। दर्शन के उपरांत  संगठन के सदस्यों के साथ मां मुंडेश्वरी इंटरनेशनल होटल में एक बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन की मजबूती हेतु विचार विमर्श किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि व्यक्ति के अधिकारों का जहां भी हनन हो वहां हमें आप याद करें हमारे संगठन को याद करें हम आपके साथ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट