
तीसरे दिन भी उचित मुआवजे की मांग हेतु पीएनसी कैंप मैं किसानों का धरना जारी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 04, 2024
- 157 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला के किसानों द्वारा विगत मंगलवार 2 जनवरी 2024 से भारतमाला परियोजना वाराणसी - कोलकाता एक्सप्रेस वे के लिए, सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि की उचित मुआवजे की मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली गई थी, पदयात्रा की शुरुआत यूपी बॉर्डर के धरौली से हुई और 20किमी की दूरी तय कर चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसोई गांव स्थित पीएनसी कैंप पहुंच अनिश्चितकालीन धरने का शंखनाद किया गया था, जो की बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।कार्यक्रम का नेतृत्व किसान संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय के द्वारा किया जा रहा है। किसानों द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार व जिला प्रशासन के विरोध नारे लगाए जा रहे हैं। ऐसे देखा जाए तो किसानों द्वारा अपनी मांग लगातार दो वर्षों से किया जा रहा है।इस कड़ी में किसानों ने उचित मुआवजा नहीं तो सड़क नही,किसान यूनियन जिंदाबाद, जय जवान जय किसान के नारे लगाए।मौके पर मौजूद किसान नेता पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि धरौली बॉर्डर से मसोई एक्सप्रेस वे निर्माण कंपनी कैंप पदयात्रा करते हुए आए थे धरने का आज तीसरे दिन है।मांग पूरी नहीं होने तक पीएनसी कैंप में धरना दिया जायेगा।प्रत्येक दिन किसान दिन में 11बजे से लेकर शाम 4 बजे तक धरना देंगे।उन्होंने बताया कि बिना संघर्ष के मुद्दों का हल होने वाला नहीं है।किसानों के लिए करो या मरो की स्थित बन चुकी है। यूपी सरकार द्वारा बगल की जमीन का उचित भाव दिया जा रहा है। जबकि बिहार सरकार द्वारा अर्जित भूमि का एक चौथाई मुआवजा तय किया गया है।अंतर केवल सीमा रेखा का है।उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हम सभी के मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हमलोग धरना स्थल से नही हटेंगे।चाहे इसके लिए किसानों को अपना प्राण ही क्यों न न्यौछावर करना पड़े।उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार किसानों के संघर्षों के आगे जरूर झुकेगी और किसानों को सफलता मिलेगा।किसानों को केवल गांधीवादी तरीके से तन- मन से धरने को एकजुट होकर सफल बनाना है।मौके पर किसान नेता अभिमन्यु सिंह,अनिल सिंह,छोटू प्रजापति, प्रो.कमला सिंह,गोवर्धन माली,दिनेश पाल,अरविंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।
रिपोर्टर