दो ट्रकों की भिड़ंत में एक उपचालक गंभीर रूप से घायल घंटों वाहनों का परिचालन हुआ ठप्प

अधिकारियों से मिली भगत कर विपरीत दिशा से ओवरलोडेड ट्रकों का किया जाता है परिचालन


जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।।  जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो सकरी मोड़ के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक का उपचालक गंभीर रूप से घायल, घंटों वाहनों का परिचालन हुआ ठप्प। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार समय लगभग 3:00 बजे की रात्रि, तय सीमा से अधिक बालू लोड किए हुए ट्रक पूरब की ओर से, अपनी विपरीत दिशा उत्तरी लेने में होते हुए पश्चिम की ओर तेजी से आ रहा था, जिस क्रम में अपने निश्चित दिशा पश्चिम की ओर से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक गाड़ी संख्या बी आर 02 ए ए 0469 से जोरदार टक्कर हो गया।जिससे कि बालु लदे ट्रक का उपचालक गाड़ी के अंदर फंस गया। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों की सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग दो के अन्तर्गत सेवारत कर्मि वह प्रशासन द्वारा घायल उपचालक गोलु कुमार  को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरा पहुंचाया गया। पर आवागमन बाधित हो गया बहुत मशक्कत के बाद सुबह लगभग 7:00 बजे आवागमन परिचालित हुआ।पर यह सोचने का विषय है कि जब कैमूर के प्रारंभ में ही निरीक्षण केंद्र है तो यह ओवरलोडेड गाड़ियां इतनी सरलता से कैसे विपरीत दिशा से चला आता है। सूत्रों की माने तो संबंधित अधिकारियोंं से मिली भगत कर विपरीत दिशा से ओवरलोडेड ट्रकों का किया जाता है परिचालन।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट