तलाक के हर्जाने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने साढ़ू को मारी गोली

आजमगढ़:  अमिलो गांव निवासी अंसार अहमद ने रविवार तलाक के हर्जाने को लेकर उपजे विवाद में अपने साढ़ू ओबैदुर्रहमान को गोली मार दी। इसके पहले अंसार अहमद ने अपनी पत्नी व बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

इसके अलावा उसने पत्नी के पड़ोसी महफूज पर भी फायर किया था लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर अंसार अहमद को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां ओबैदुर्रहमान व अंसार अहमद की हालत गंभीर देख हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
अंसार अहमद रविवार की सुबह तमंचा लेकर अपनी पहली पत्नी नाजरा के घर पहुंचा। वहां पर उसने नाजरा और बेटी सना के साथ मारपीट की। नाजरा ने इसकी सूचना नेवादा गांव निवासी ओबैदुर्रहमान को दे दी।
सूचना मिलते ही ओबैदुर्रहमान अपने पुत्र जफर अनवर के साथ उसके घर जा रहा था। रास्ते में ही अंसार को उबैदुर्रहमान मिल गया। दोनों के बीच विवाद हो गया और हाथापाई होने लगी। इस बीच अंसार ने ओबैदुर्रहमान के ऊपर गोली चला दी। इससे ओबैदुर्रहमान गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और जफर अनवर ने अंसार की जमकर पिटाई की।बताते चलें कि अंसार ने तीन साल पहले अपनी पहली पत्नी नाजरा को छोड़ दिया था। इसके बाद दूसरी शादी कर वह अलग रह रहा था। पहली पत्नी व अंसार के बीच मामला कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने अंसार को 11 लाख रुपये हर्जाना जमा करने का निर्देश दिया था।वह लगातार नाजरा पर हर्जाने की राशि न लेने को लेकर दबाव बना रहा था। रविवार की सुबह इसी को लेकर वह बातचीत करने के लिए वह नाजरा के घर गया था। इसके विवाद हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट