अज्ञात बदमाशों ने सुप्तावस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट -मंटुन कुमार 

बिहार ।। खबर सहरसा से हैं जहां घटना देर रात बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के इटहरा गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि मृतक किसी मंदिर से रामायण पाठ करके अपने दरवाजे पर सोए हुए थे. इसी दौरान रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए. मृतक बुजुर्ग का नाम 80वर्षिय कमलेश्वरी साह बताया जा रहा है. हालांकि इस घटना को लेकर दिन भर कई तरह की चर्चाएं होती रही. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन सौंप दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. हालांकि परिजनों की मानें तो चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या हुई है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट