भरी बाजार में पर्स काटकर 30000 रूपए चोरी करने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट 

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा नगर पंचायत कुदरा बाजार से, भरी बाजार में एक महिला की पर्स काट कर 30000 रुपए चोरी करने के मामले में, दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि विगत सोमवार को थाना क्षेत्र के तुर्की ग्राम वासी अनीता देवी पति अनुज कुमार गुप्ता कुदरा बाजार करने आई हुई थी, जिनका की पर्स बाजार में भीड़ का फायदा उठाते हुए, दो महिलाओं के द्वारा काटकर 30000 रुपए निकाल लिया गया। महिला द्वारा चोरी की जानकारी होते ही, अपने पास की महिलाओं पर शक हुआ शोरगुल के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। विषय की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा, दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।जिन्हें स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया। लोगों को ऐसे में अपने आप से भी सावधान रहने की जरूरत है, प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। गिरफ्तार कोमल बाई पति कमल सिसौदिया एवं फरिता सिसौदिया पति वंशत सिसौदिया दोनों ग्राम- कड़िया, थाना- गोडा, जिला- राजगढ़, मध्यप्रदेश की निवासी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट