असमाजिक तत्वों ने लगाई आग दो दुकान एक ट्रैक्टर जल कर खाक

दुर्गावती से पिंटू तिवारी 


दुर्गावती ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के सावठ गांव में बीती रात्रि कुछ अराजक तत्वों ने एक गुमटी दुकान, एक ट्रैक्टर व उपला में आग लगा दी। जहां आग लगने से दुकान का सामान व बगल के किसान का ट्रैक्टर जल कर खाक हो गया। घटना के बाद सुबह थाने पहुंचे दुकानदार ने आवेदन देकर मदद व न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सावठ गांव में बुधवार की रात्रि करीब 1 बजे के आसपास कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने गांव के हीं रहने वाले जयप्रकाश साह के गुमटी के ऊपर लगे मुज में आग लगा दी जहां आग लगने से लोहे की गुमटी में रखा कुछ जनरल स्टोर का सामान एलइडी टीवी, फ्रिज, कूलर, बिजली मीटर, डीटीएच जलकर राख हो गया। उसी रात सद्दाम हुसैन के दरवाजे पर खड़ी पावर ट्रैक ट्रैक्टर में भी अराजक तत्वों ने आग लगा दी जहां ट्रैक्टर का अगला कुछ हिस्सा जल गया। इस प्रकार से गुलाब मिया  के दरवाजे पर रखे उपला को भी जला दिया गया। फिलहाल पीड़ित जयप्रकाश शाह के द्वारा थाने में आवेदन देकर न्याय व मदद की गुहार लगाई है। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट