
भगवानपुर पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 08, 2024
- 166 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अधौरा रोड हनुमान घाट के पास दुडहरिया मोड़ से जांच अभियान से दो शराबियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जांच में शराब पीने की पुष्टी किया गया जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो शराबीयो को गश्ती दल के द्वारा हनुमान घाट रोड के दो डहरिया मोड़ से गिरफ्तार कर थाना लाया गय उक्त दोनों शराबियों का नाम संजय राम पिता स्वर्गीय सुरेश राम ग्राम मझारी थाना मोहनिया बताया गया तथा दूसरा शराबी लाला मुसहर पिता घुरभारी मुसहर भगवानपुर थाना जिला कैमूर का रहने वाला बताया गया भगवानपुर थाना के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है दोनो शराबियों को गिरफ्तार कर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर